सिर कटी लाश की हुई पहचान, पुलिस का दावा, जल्द गिरफ्तार होंगे हत्या के आरोपी
प्रतिनिधि, खूंटी
मारंगहादा के गुजराम से चुकरू जाने वाले मार्ग में 28 फरवरी को मिली सिर कटी लाश की पहचान हो गयी है. युवक की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला के हिमोली गांव निवासी पुखराज के रूप में की गयी है. मृतक के भाई महिपाल ने शव की पहचान की है. इसकी जानकारी रविवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. हालांकि मृतक का सिर अभी भी बरामद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक के भाई महिपाल ने बताया कि पुखराज कोयला का कारोबारी था. 25 फरवरी को राजस्थान से रांची के लिए निकला था और 27 को रांची पहुंच गया था.
रांची में वह अपने किसी कारोबारी दोस्त के पास गया था. उसके पास कोयला की खरीदारी के लिए 27 लाख रुपये भी था. 27 फरवरी की रात पुखराज ने घर पर फोन कर सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद 28 फरवरी की सुबह उसका फोन बंद हो गया. परिजनों को समाचारों के जरिए सिर कटी लाश के बारे में जानकारी मिली. वह खूंटी पहुंचकर शव की पहचान की. महिपाल ने पुखराज की हत्या में उसके कारोबारी दोस्तों के शामिल होने का अंदेशा जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है