29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला कलर बेल्ट और प्रमाण पत्र

झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले एमबी ताइक्वांडो अकादमी बुंडू में खिलाड़ियों का कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया गया था.

प्रतिनिधि, बुंडू

झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले एमबी ताइक्वांडो अकादमी बुंडू में खिलाड़ियों का कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया गया था. इस टेस्ट में सफल हुए खिलाड़ियों को समाजसेवी जमील अंसारी, पार्षद असरफ अंसारी ने बेल्ट और सर्टिफिकेट दिया. उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा की. एमबी ताइक्वांडो अकादमी के छात्र जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी कई मेडल जीत चुके हैं. मौके पर झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो संघ के सचिव सकील अंसारी, प्रिंसिपल अबु अब्बास अली, वाइस प्रिंसिपल जाहिदा कौसर, ज्योति पोर, एमबी ताइक्वांडो अकादमी के टेक्निकल डायरेक्टर मिस्टर एमडी जमील अंसारी, सहायक कोच जयपाल महतो, मनीषा मुंडा, विकास तिर्की, खुशी तिर्की, खुशबू कुमारी, मोहित मुंडा आदि मौजूद थे.

ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में सफल खिलाड़ियों के नाम : व्हाइट टू येलो बेल्ट :

विमल कुमार महतो, समीर कुमार, करिश्मा महतो, विवेक मुंडा, निखिल लोहरा, बिरेंद्र कच्छप, नंदकिशोर स्वासी, रौशन सिंह मुंडा, बंधन मछुआ, चन्दन मछुआ, बग्नू मुंडा, रवि सिंह मुंडा, राम मुंडा, गौरी मुंडा, उर्मिला स्वासी, किशन मुंडा, शुभम ठाकुर, किन्शु सिंह मुंडा, पंकज सिंह मुंडा, विजय कुमार महतो, रोहित महतो, प्रियंका कुमारी, एमडी अली अंसारी, विशाल उरांव, आहिल जावेद, मनीष सिंह मुंडा, सचिन महतो, नगमा नसरीन और आफिया रानी.

येलो टू ग्रीन बेल्ट :

आइरा आसमा अली, सुभद्रा पूर्ती, विकास तिर्की, पीयूष ठाकुर, अंजु कुमारी, सुलेखा महतो, विवेक उरांव, श्रद्धांजलि स्वासी और सुमन कुमारी.

ग्रीन टू ब्लू :

फिजा परवीन, पूर्णिमा उरांव, शिवानी कुमारी, आलिया परवीन, वैष्णवी केसरी, रिया कुमारी और सानिया परवीन.

रेड बेल्ट :

अफताब अंसारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel