26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में मेहनत करना सीखें : बिशप विनय

संत जोसेफ इंटर कॉलेज का 47वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संत जोसेफ इंटर कॉलेज का 47वां स्थापना दिवस मना

प्रतिनिधि, तोरपा

संत जोसेफ इंटर कॉलेज का 47वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में पवित्र मिस्सा की गयी. प्राचार्य फादर तेजकुमार लिंडा, फादर बलधीर बारला, फादर अगपित डूंगडूंग व विजय मिंज ने मिस्सा में सहयोग किया. मिस्सा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर किया गया. कॉलेज के प्राचार्य फादर तेजकुमार लिंडा, सचिव फादर बलधीर बारला सहित थॉमस आईंद, अनिल कुमार सिन्हा, किरण भेंगरा व सिरोमनी बाड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिंदी, ओड़िया, नागपुरी, मुंडारी आदि गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया. स्वागत भाषण बिराज भेंगरा व अर्पणा आईंद ने किया. संचालन तेलेस्फोर बारला, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी व ओबेद जोजो ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो थॉमस आईंद ने किया.

बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि 1978 में फादर जोसेफ मिंज ने कॉलेज की स्थापना की थी जो आज बढ़कर एक पेड़ की तरह बढ़ गया. लोग इस कॉलेज को सम्मानीय संस्था के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत करना सीखिए, मेहनत करेंगे तो जरूर सफल होंगे. फादर जोसेफ मिंज से हमें मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़े लिखें और जीवन में सफल होकर अपनी पहचान बनायें. बिशप ने कहा कि जीवन में निश्चित को छोड़ कर अनिश्चितता की ओर ना जायें. काम की महत्त्व को समझें. किसी काम को कभी छोटा ना समझें. सभी काम महत्वपूर्ण है.

लक्ष्य का निर्धारण करें : फादर तेजकुमार लिंडा

प्राचार्य फादर तेजकुमार लिंडा ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य का निर्धारण करें.भटकाव की ओर ना जायें. उन्होंने कहा कि हमें हर दिन अपने आप से सवाल पूछना चाहिये कि आज तक मैने क्या किया है, क्या कर रहा हूँ और आगे क्या करने वाला हूं. कार्यक्रम में फादर अगपित डूंगडूंग, जेम्स धान, रोसालिया केरकेट्टा, लिसा एनी बारला, मुकेश कुमार महतो, निरंजन गुड़िया, दिव्या नेहा तोपनो, ममता वर्मा, फूलजेसिया तोपनो, मनोरमा कुजूर, मोरिस भेंगरा, मंजूमनी तोपनो, सीमा गुड़िया, पंकज किंडो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel