खूंटी. खूंटी टैंकर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एसोसिएशन के कार्यालय में स्वर्गीय शिबू सोरेन की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं उनके चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के द्वारा क्षेत्र के 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल और तिलकुट का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका खान, महामंत्री संजय हीरो ने कहा कि ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्ग महिला-पुरुषों को काफी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन द्वारा कंबल के साथ खाने की सामग्री भी वितरित की गयी है. मौके पर सलाहकार सुनील तांती, एजाज अहमद, बहा लिंडा, डेविड मिंज, गजेंद्र मुंडा, मार्शल बारला, जितेंद्र यादव, इम्तियाज अहमद, सुनील तिवारी, जेडी राय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

