कर्रा. कर्रा के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को समय सीमा के अंदर पाठ्यक्रम को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने समय पर पाठ्यक्रम पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों को फटकार लगाया. कहा कि ऐसे शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. परीक्षाफल के खराब प्रदर्शन के बारे में विषयवार जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक पढ़ाना नहीं चाहते हैं, उनकी कोई जगह नहीं है. उन्हें यहां से हटा दिया जायेगा. उनकी जगह दूसरे शिक्षकों की पोस्टिंग की जायेगी. ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के परीक्षा का परिणाम अपेक्षाकृत बहुत ही खराब रहा है. परीक्षा फल पर विभागीय सचिव ने भी नाराजगी व्यक्त की है. वहीं परीक्षाफल में सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. बीपीओ मनमोहन सिंह ने खराब परीक्षा फल के बारे पूछा तो शिक्षकों ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी में छात्राओं के घर चले जाने और परीक्षा की तैयारी नहीं करने के कारण परीक्षा फल खराब हुआ है. फाइनल परीक्षा में अभी दो माह का समय है. इस समय किसी भी शिक्षक को छुट्टी लेना होगा, तो अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी से स्वीकृत लेना होगा. इसके बाद ही छुट्टी दी जायेगी. बैठक में सभी शिक्षकों को परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रख कर परीक्षा की तैयारी कराने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रत्येक सप्ताह टेस्ट परीक्षा का आयोजन करने के लिए कहा गया. इसकी पुनः दिसंबर माह में समीक्षा की जायेगी. जिस प्रैक्टिस सेट से जांच परीक्षा होगी उसकी भी जांच की जायेगी. बैठक में बीइईओ, बीपीओ, बीआरपी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

