29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता और गति लायें पदाधिकारी : एसडीओ

अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बुंडू एसडीओ ने की समीक्षा बैठक, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रतिनिधि, बुंडू

अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जनता से जुड़े कार्यों को शीघ्रता और पारदर्शिता से निपटाने का सख्त निर्देश दिया. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी आम नागरिकों से जुड़ी आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित किया जाये ताकि आम जनता को परेशानी न हो. बैठक के दौरान एसडीओ बेसरा ने कड़े शब्दों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी के विरुद्ध इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं, तो उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी को ईमानदारी और जवाबदेही के साथ कार्य करने की हिदायत दी. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने विभागों से जुड़े लंबित कार्यों की सूची तैयार कर तत्काल निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में देरी से जनता का भरोसा टूटता है, जिसे हर हाल में बनाए रखना आवश्यक है. मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि वाला बरला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली मेहता, कार्यालय उपाधीक्षक राजेश कुमार, सत्यनारायण मुंडा सहित अन्य कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोट

जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जायेगी.

किस्टो कुमार बेसरा, अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel