11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूगोल विभाग के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए पुरी रवाना

खूंटी के बिरसा कॉलेज के भूगोल विभाग के सेमेस्टर छह के विद्यार्थी पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए.

खूंटी. खूंटी के बिरसा कॉलेज के भूगोल विभाग के सेमेस्टर छह के विद्यार्थी पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए. जिसमें कुल 56 विद्यार्थी और दो शिक्षक शामिल हैं. जिसमें विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अध्ययन करेंगे. जिसमें वे उस क्षेत्र की स्थल आकृति, जलवायु, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं का अनुभव करेंगे. भूगोल विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि भौतिक सर्वेक्षण से विद्यार्थियों में भौगोलिक समझ के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. बिरसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्र किशोर भगत ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर विदा किया. उन्होंने बताया कि सिलेबस के अनुसार भारत के किसी भी भाग में भौतिक सर्वेक्षण के लिए विद्यार्थियों को ले जाया जाता है. भौतिक सर्वेक्षण में विद्यार्थी अध्ययन क्षेत्र का सर्वेक्षण कर शिक्षकों के दिशा निर्देश में एक रिपोर्ट तैयार करते हैं. रिपोर्ट तैयार करने के बाद इससे संबंधित 100 नंबर की परीक्षा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel