27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का नामांकन नहीं होने पर विद्यालय प्रभारी को लगायी फटकार

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के राज्य परियोजना पदाधिकारी ममता लकड़ा ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.

राज्य परियोजना पदाधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

प्रतिनिधि, कर्रा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के राज्य परियोजना पदाधिकारी ममता लकड़ा ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल रूआर कार्यक्रम की जानकारी ली. उन्होंने स्कूल के शिशु पंजी की जांच की. इसमें पाया कि कई चिन्हित बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं हो सका है. इसे लेकर उन्होंने विद्यालय प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी. निरीक्षण में पायी कि किसान उच्च विद्यालय में बहुत कम नामांकन हुआ है. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने छुट्टी के बाद गांव टोला घुमकर अभिभावकों से सम्पर्क करने और स्कूल में नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में छात्रों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन पर विशेष फोकस करने के लिए कहा. कहा कि विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार भोजन सुनिश्चित करें. उन्होंने मध्याह्न भोजन के लिए चावल और राशि की उपलब्धि की जानकारी ली. कमियों पर अविलम्ब सुधार का निर्देश दिया. सीएम एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा में संचालित झारखंड आवासीय विद्यालय तोरपा को अलग करने के लिए विभाग को पत्राचार करने के लिए कहा. वहीं, स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति में और सुधार लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ मनमोहन साहु, टाटा ट्रस्ट सिनी के प्रतीक और इमरान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel