तोरपा.
प्रखंड के उकरीमाड़ी मैदान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों और ग्रामीणों से कहा कि खेल के माध्यम से भी युवाओं का विकास हो सकता है. उनकी भी रुचि खेल में है और जितना संभव होगा तोरपा विधानसभा क्षेत्र में पढ़ाई के साथ खेल का स्तर में भी सुधार करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. फाइनल मैच टाटी व काजूरदाग के बीच खेला गया. जिसमें टाटी की टीम ने काजूरदाग़ की टीम को 1-0 गोल के अंतर से हराया. इसके पूर्व वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल नागाड़ों के साथ पारंपरिक ढंग से विधायक का स्वागत किया. इस अवसर पर मुखिया अनास्तासिया आईंद, मोजिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, निजी सहायक अरमान तोपनो आदि मौजूद थे.हॉकी प्रतियोगिता में टाटी की टीम 1-0 गोल से विजयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

