10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा छह फरवरी को

प्रखंड के बासकी गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण में आगामी छह फरवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जायेगा

प्रतिनिधि, तोरपा. प्रखंड के बासकी गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण में आगामी छह फरवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई. जिसमें प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, राधेश्याम सिंह को उपाध्यक्ष, रामनरेश सिंह को सचिव, एमपी सिंह को महामंत्री व शिवकुमार सिंह को मंत्री चुना गया. मालूम हो कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिव मंदिर की आधारशिला रखी गयी थी. मंदिर के लिए राजेंद्र सिंह ने भूमि दान की है. मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की जायेगी. साथ ही नंदी व शिव परिवार की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी. बैठक में फरवरी माह में पांच, छह और सात फरवरी को तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए अयोध्या से पुरोहितों की टीम को बुलाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, संगठन मंत्री उमेश मांझी, धर्माचार्य प्रमुख मदन गोस्वामी, विशेष संपर्क प्रमुख सचित मिश्रा, बैकुंठ षाड़ंगी, रवि पाठक, नगर मंत्री मनोज गुप्ता, राजनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, जुगल सिंह, गोपाल सिंह, शिवकुमार सिंह, विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे. तीन दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel