10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए नौजवानों को एकजुट होने की जरूरत : मणिशंकर

बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन झारखंड की राज्य कमेटी की ओर से संत मिखाइल सभागार में राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के कई जिलों के छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी संत मिखाईल गिरजाघर के फादर बिसू बेंजामिन आईंद ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में एआइडीएसओ केंद्रीय परिषद के इंटरनेशनल अफेयर्स सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक ने बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष को बताया. आज के समय में बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष की प्रासंगिकता को बताया. उन्होंने कहा कि आज भी बिरसा मुंडा का सपना अधूरा है. आज भी समाज में शोषण बढ़ता जा रहा है. जिस तरह बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा और महाजनों तथा ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान किया गया था. आज भी जल जंगल जमीन की रक्षा और समाज में हो रहे शोषण के खिलाफ छात्रों और नौजवानों को एकजुट होने की आवश्यकता है. प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि विगत एक साल से हम लोग बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में स्कूल कॉलेज में उनके जीवन संघर्ष से जुड़ी पुस्तक, साथ ही उनकी तस्वीर घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें अलग-अलग जिलों से आये हुए विद्यार्थियों ने नाटक, समूह गीत, समूह नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर अधिवक्ता असित कुमार पात्र, शिक्षक रवि कश्यप, शिवू नायक, एआईडीएसओ छात्र संगठन के केंद्रीय परिषद के कोषाध्यक्ष समसुल आलम, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व छात्र नेता श्रीमंत बारीक, प्रदेश अध्यक्ष समर महतो, प्रदेश सचिव सोहन महतो, खूंटी जिला प्रभारी सुबोध कुमार माहली, अनीशा केथरींना कुजूर, कमल मुंडा, सुजाता पूर्ति, प्रीति होरो, अंकित कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.

बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन

विद्यार्थियों ने बिरसा पर आधारित नाटक, समूह गीत, समूह नृत्य प्रस्तुत किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel