प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है सरहुल : विधायक प्रतिनिधि, रनिया सरहुल प्रकृति से जुड़ा त्योहार है. यह हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है. प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी देता है. यह बातें विधायक सुदीप गुड़िया ने बुधवार को रनिया बाजारटांड़ में आयोजित प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम आदिवासियों और मूलवासियों का जीवन प्रकृति से जुड़ा है. हमारा जीवन जल, जंगल, जमीन पर आश्रित है. आज के दिन में हमें प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना होगा. प्रकृति की रक्षा से हमारा जीवन और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा वह नेता नहीं, आपका बेटा व भाई हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि पर्व-त्योहार समाज में भाइचारा को बढ़ाता है. सभी समुदाय के लोग त्योहार मिलकर-जुलकर मनाते हैं. यही हमारी खासियत है. उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण से हमारा जीवन चलता है. यही सरहुल का संदेश भी है. इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, जुबैर अहमद, बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पहानों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बाजराटांड़ से शुरू होकर, रनिया चौक होते हुए ब्लॉक मैदान पहुंचा. शोभायात्रा में शामिल लोग ढोल-मांदर की थाप नाचते गाते चल रहे थे. विधायक सुदीप गुड़िया ने भी स्वयं मांदर बजाकर सबको झूमाया. यहां विभिन्न गांव से आयी मंडली ने पारम्परिक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सबको झूमाया. मौके पर ग्राम प्रधान संघ और मुंडा संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेश कोनगाडी, पीयूष गुड़िया, गैबीरियल तोपनो, तुरतन होरो, बेनसन कंडुलना, अनिल कंडुलना, निकोलस कंडुलना, अजित कंडुलना, अजित मड़की, डेविड बारजो, फिलिप डहाँगा, प्रमुख नेली डहंगा, बिमला डोदराय, शिशिर तोपनो, जिप सदस्य वीरेन कंडुलना, सुशांति कोनगाड़ी, देवनाथ माघईया, राहुल केशरी, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, रुबेन तोपनो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है