23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैत्री फुटबॉल मैच में संत जोसेफ तोरपा की टीम विजयी

संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा तथा संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर नावाटोली के बीच मैत्री फुटबॉल मैच गुरुवार को खेला गया.

प्रतिनिधि, तोरपा.

संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा तथा संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर नावाटोली के बीच मैत्री फुटबॉल मैच गुरुवार को खेला गया. संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के मैदान पर खेले गये मैच में बालक व बालिका दोनों वर्ग में संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा की टीम विजयी रही. बालिका वर्गों के मैच में संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा की टीम ने कोनबीर नावाटोली की टीम को 1-0 से हराया. बालक वर्ग में तोरपा की टीम ने कोनबीर नावाटोली की टीम को ट्राइ ब्रेकर में 4-3 के अंतर से हराया. विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी. इसके पूर्व मुख्य अतिथि एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मैच का उदघाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करायी. कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से शरीर व मन स्वस्थ बनता है तथा पढ़ाई अच्छे से हो पाती है. खेलकूद हमें अनुशासन में रहना भी सिखाता है. मौके पर प्राचार्य फादर तेज कुमार लिंडा, सचिव फादर बलधीर बारला, फादर जेम्स धान, फादर अगपित डुंगडुंग, ब्रदर सुशील टोप्पो, थॉमस आईंद, अजीत कोनगाड़ी, सुनील लुगून, ममता वर्मा, लीजा बारला, किरण भेंगरा, रोजालिया केरकेट्टा, नेहा तोपनो, अंजना बडिंग, सीमा गुड़िया, मोरिस भेंगरा, मुकेश कुमार, अनिल सिन्हा, निरंजन, अजीत होरो, सुनीता भेंगरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel