खूंटी. जिले में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को खूंटी प्रखंड की फुदी और मुरही, कर्रा की लरता, लिमड़ा और उड़िकेल, मुरहू की हस्सा और गुटूहातू, अड़की की नौढ़ी और पुरनानगर, तोरपा केक उकड़ीमाड़ी और ओकड़ा, रनिया की जयपुर पंचायत में तथा नगर पंचायत के वार्ड संख्या दस, वार्ड संख्या 11 और वार्ड संख्या 12 में शिविर लगाया गया. खूंटी की मुरही पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त आर रॉनिटा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. वहीं स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को ग्रामीणों के आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विभिन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच योजनाओं का लाभ प्रदान किया. लाभुकों ने कहा कि उन्हें एक ही स्थान पर प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति, राशन और आवास सहित अन्य सेवा मिल रही है. शिविर के आयोजन से उन्हें काफी सहुलियत हुई. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, अंचल अधिकारी, जिला स्तर और प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे. जिले की अन्य पंचायतों में लगे शिविरों का प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
आज यहां लगेगा शिविर
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 26 नवंबर को खूंटी प्रखंड के सिलादोन और भंडरा, कर्रा की जरिया, बकसपुर और गोविंदपुर, मुरहू की मुरहू और गोड़ाटोली, अड़की के तिरला और तिनतिला, तोरपा के मरचा और उड़िकेल और रनिया की खटंगा पंचायत में शिविर लगाया जायेगा. वहीं खूंटी नगर पंचायत के वार्ड 13 में सोलर वाटर पंप मैदान, वार्ड 14 में दादुल घाट तालाब और वार्ड 15 के नगर भवन में शिविर लगाया जायेगा.
खूंटी की मुरही पंचायत में लगे शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

