प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गयी. खूंटी प्रखंड के डाड़ीगुटू पंचायत, कर्रा के कच्चाबारी, मुरहू के रूमुतकेल, अड़की के सरगेया, तोरपा के बारकुली, रनिया के तांबा और नगर पंचायत के हनुमान मंदिर के पास शिविर लगाया गया. तोरपा के बारकुली पंचायत में आयोजित शिविर का उदघाटन उपायुक्त आर रॉनिटा ने किया. उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उपायुक्त ने शिविर में स्टॉल का निरीक्षण किया. अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ प्रदान किया. जिसमें सर्वजन पेंशन की स्वीकृति, प्रमाण पत्र, धोती-साड़ी और लूंगी वितरण, अबुआ आवास की स्वीकृति, मनरेगा जाॅब कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया. इस दौरान एसपी परमेश्वर मुंडा, मुखिया प्रतिमा तिड़ू, बीडीओ नवीन चंद्र कच्छप, सीओ पूजा बिन्हा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.शिविरों में पहुंचे अधिकारी :
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सभी प्रखंडों के पंचायत में और नगर पंचायत के वार्ड में शिविर लगाये गये. शिविर की निगरानी करने को लेकर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किये गये. शिविर में जिले के वरीय अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण किया. इसके तहत मुरहू के रूमुतकेल में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, खूंटी के डाड़ीगुटू में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, अड़की के सरगेया में जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह पहुंचे.प्रखंडों व नगर पंचायतों में शिविर आज :
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाया जायेगा. इसके तहत शनिवार को खूंटी के तिलमा, कर्रा के घुनसुली और जुरदाग, मुरहू के हेंठगोवा और इंदीपीड़ी, अड़की के उपरबालालौंग और सोसोकुटी, तोरपा के दियांकेल और हुसीर, रनिया के खटखुरा तथा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो और तीन में शिविर लगाया जायेगा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम लोगों से शिविर में आकर समस्या रखने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

