खूंटी. कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के योग्य लाभुकों के चयन के लिए बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक की गयी. बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने प्रखंडों से आये आवेदनों का परीक्षण किया. जिसके बाद समिति ने कुल 95 लाभुकों का चयन किया. जिन्हें गंभीर बीमारी सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व 330 लाभुकों को भी इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. इसके बाद प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गयी. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने समिति को बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कुल 14,517 नये आवेदन ई-कल्याण पोर्टल से प्राप्त हुए हैं. जिन्हें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत अनुमोदित किया गया है. समिति ने सभी आवेदनों को अनुमोदन प्रदान किया. पूर्व में समिति द्वारा 25,397 विद्यार्थियों के आवेदनों को भी अनुमोदित किया जा चुका है. इस प्रकार अब तक कुल 39,914 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लाभ के लिए अनुमोदित किए जा चुका है. उपायुक्त आर रॉनिटा ने सभी पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. कहा कि पूरी प्रक्रिया समय पर पारदर्शी तरीके से पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिले के 21 विद्यालयों द्वारा अब तक आवेदन जेनरेट नहीं किया गया. इस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को ऐसे विद्यालयों को चिह्नित कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं अगले एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत आवेदन जेनरेट करने के लिए कहा. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कुल 14,517 नये आवेदन अनुमोदित
स्लग ::: कल्याण विभाग की योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

