खूंटी. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में रौतिया जाति के जमीन को सीएनटी एक्ट सूची में शामिल करने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ने रौतिया जाति की जमीन को लूटे जाने से बचाने के लिए पहल करने की मांग की है. वहीं सरकार से रौतिया जाति को मिलने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी और कल्याण विभाग से मिलने वाली सुविधा को तत्काल लागू कराने की मांग की. समाज के लोगो ने सांसद से रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की भी मांग रखी. सांसद ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह ने सांसद को पालकोट, जलडेगा, कोलेबिरा, बोलवा प्रखंड मे होनेवाले वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित किया. मौके पर रामलखन सिंह, शालिग्राम सिंह, विश्वनाथ सिंह, कलेश्वर सिंह, किशुन सिंह, देवपाल साय, श्याम सुंदर, कर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, जय कुमार सिंह, रामधनी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

