रनिया. रनिया प्रखंड के जयपुर गांव निवासी राजमिस्त्री फलिंदर महतो (32) का गोवा में 16 नवंबर को एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. वे भवन निर्माण के दौरान तीसरे तल्ले से नीचे गिर गये थे. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मंगलवार को उसका शव विमान से रांची लाया गया. जहां से शव गांव लाया गया. मंगलवार को शव गांव पहुंचने के बाद पूरा गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में परिजनों ने पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया. परिवार में फलिंदर इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उनका दो बेटी, एक बेटा, पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता हैं. वह रोजगार की तलाश में तीन माह पूर्व गोवा गया था. जहां वह भवन निर्माण कार्य में लगा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को प्रमुख नेली डहंगा गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. वहीं घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों का ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

