प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में बुधवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि देश को प्रगति की ओर ले जाने वाले महान पुरुष को देश नमन करता है. हम सभी को मिल कर उनके अधूरे कार्य को पूरा करना है, जैसा भारत उन्होंने चाहा था. वे प्यार, एकता, भाईचारे का भारत की कल्पना किया करते थे. आज असामाजिक तत्वों के कारण देश बदनाम हो रहा. वैसे भारत को हमें प्रेम सहिष्णुता का देश सभी को मिल कर बनाना है जो वे चाहते थे. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्हीं के प्रयास से देश आज दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है. उन्होंने ने ही भारत को विश्व पटल पर सुर्खियां में लाया कि भारत भी एक मजबूत स्थिति में है. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुदीन खां, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, फिरोज आलम, गोपाल भगत, तैयब अंसारी, जुनैद खान, रोंबा गुड़िया, हेलेन तिडू, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, संजय यादव, मगरीता खेस, सुंदरमनी हंस, अनिता नाग, विनिता धान, ईंदुअन्ना हस्सा, धर्मदास कंडीर, शशिकांत होरो, अल्बर्ट तिग्गा, संदीप, अशोक राम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है