तोरपा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बुधवार को प्रखंड के सराबुरू गांव की महिलाओं से मिले. इस दौरान महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी पर पुल नहीं होने के कारण और पानी भर जाने से उनको आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कहा कि उनके बुनियादी सुविधाओं की कमी है. महिलाओं ने गांव में पानी की आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सड़क संपर्क में सुधार की मांग की. वहीं ग्राम विकास के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. विधायक ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की भरोसा दिया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायें. गांव वालों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है और वे धीरे-धीरे सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं.
हाथी प्रभावित इलाकों का दौरा किया
विधायक सुदीप गुड़िया ने बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों के साथ तोरपा प्रखंड की फटका पंचायत के लोहाजिमी, डेरांग आदि का दौरा किया. विधायक ने जंगली हाथियों द्वारा किये जा रहे नुकसान की जानकारी ली. वहीं क्षेत्र के निवासियों ने हाथियों के कारण हो रही फसल हानि और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को विधायक के समक्ष रखा. पिछले दिनों हाथियों द्वारा फसलों को नष्ट करने और घरों को तोड़े जाने और वहां रखे अनाज को खाकर नुकसान पहुंचाया गया है. विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में तत्काल प्रभाव से योजना बनाने के निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
तोरपा विधायक के समक्ष महिलाओं ने रखी अपनी समस्याएंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

