प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में बरसात के थमने के बाद अब दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गयी है. शहर के लगभग सभी पूजा पंडालों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं शहर के नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, तोरपा रोड आदि स्थानों में तो पूजा पंडाल अब आकार लेने लगा है. पंडाल के लिए आधारभूत संरचना तैयार कर लिया गया है. अब पंडाल की साज-सजावट की शुरुआत की जायेगी. जिससे पंडाल अपने रूप में आने लगेंगे. शहर में कुल कई स्थानों में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें प्रमुख रूप से मिश्रा टोली स्थित मंदिर, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजार टांड़, अलबर्ट एक्का क्लब, खूंटीटोली, पिपराटोली, हरि मंदिर, मेन रोड, चौधरी मोहल्ला मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा शहर के आसपास भी कई जगहों पर पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा आयोजन को लेकर सभी पूजा समितियों का पुनर्गठन कर लिया गया है. पूजा समिति के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन ने भी शुरू की तैयारीदुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना में शांति समिति की बैठक की गयी है. वहीं प्रखंड स्तर के अधिकारी अपने स्तर पर बैठक कर रहे हैं. पूजा समितियों के पदाधिकारियों को शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. वहीं पूजा पंडाल में सावधानियां और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दिया गया है. दुर्गा पूजा के नजदीक आते ही नगर पंचायत के द्वारा शहर में साफ-सफाई शुरू किया गया है. नगर पंचायत द्वारा विभिन्न जगहों पर सफाई किया जा रहा है. वहीं शहर की लाइट, स्ट्रीट लाइट और अन्य की मरम्मती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

