खूंटी. मनरेगा में बदलाव के विरूद्ध में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय के समक्ष उपवास सह धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि मनरेगा एक्ट कांग्रेस पार्टी की देन है. जिससे गरीब-मजदूरों को वर्ष में सौ दिन के रोजगार की गारंटी मिलती थी. केंद्र सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों से जो सौ दिन की गारंटी काम मिलता था, वो अब गरीबों को नहीं मिल पायेगा. केंद्र सरकार ये बात को मानने को तैयार नहीं है और देश को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही. ये सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देश को रसातल में हमेशा धकेलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार मनरेगा से छेड़छाड़ बंद नहीं करता, तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी. सभी प्रखंडों, मंडल एवं पंचायतों में जाकर केंद्र सरकार की गरीब मजदूरों के विरोधी कार्यों का पोल खोलने का काम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी करेंगे. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गोप, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन, विलसन बोदरा, गोपाल भगत, अल्बर्ट तिग्गा, धर्मदास कंडीर, सामडोम तोपनो, ऋतुराज झा, जुनैद अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

