खूंटी. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मोबाइल फोन के हानि और लाभ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के जिम्मेदार और संतुलित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संयोजक विकास रंजन ने किया. उन्होंने मोबाइल फोन के आधुनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला. स्कूल के विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन के दुरुपयोग से होनेवाली हानियों पर अपनी प्रस्तुति दी. छात्रों ने अत्यधिक स्क्रीन टाइम, मानसिक विचलन, नींद में बाधा, साइबर अपराध, स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा सामाजिक दूरी जैसे मुद्दों पर जागरूक किया. खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, डिजिटल शिष्टाचार और मोबाइल उपयोग की सही आदतों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन स्वयं हानिकारक नहीं है, बल्कि उसका गलत उपयोग नुकसान पहुंचाता है. समारोह में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया. जिसमें छात्रों ने मोबाइल के उपयोग से जुड़े कई सवाल पूछे. शिक्षक पवन कुमार सिंह ने सभी को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने मोबाइल फोन के संतुलित उपयोग का संकल्प दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

