प्रतिनिधि, खूंटी.
स्थानीय मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएस ने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हर माह के नौ तारीख को और माह के अंतिम बुधवार को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मनाया जाता है. अभियान में उच्च जोखिम गर्भावस्था को चिन्हित कर उचित परामर्श और उपचार किया जाता है. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड आदि के लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है. उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण और निरंतर आयरन और कैल्शियम का उपयोग करना है. कैंप के माध्यम से उन्हें पोषण पर परामर्श दिया जाता है. आहार विशेषज्ञ आशीष कुमार ने उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण के बारे में परामर्श दिया. काउंसलर निशांत झा ने बताया कि यह कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को कैंप के माध्यम से विशेष पोषण वाला आहार भी दिया जाता है. इसके साथ-साथ उन्हें परिवार नियोजन के विभिन्न तरीके गर्भावस्था के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का उचित प्रबंधन आदि पर विशेष बल दिया जाता है. कैंप में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कश्यप, डॉ श्वेता बकाला, रजनी कुमारी, रितिका कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

