खूंटी. जिले में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त आर रॉनिटा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ कर संविधान के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता और लोकतांत्रिक मूल्यों को पुनः स्मरण किया. सभी ने संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों और नैतिक दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करने का संकल्प लिया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने संविधान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारे लोकतंत्र की नींव है. जो प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक कार्यों, नीतिगत निर्णयों और सरकारी दायित्वों के केंद्र में संविधान के आदर्श होना चाहिए. एक जिम्मेदार अधिकारी तथा नागरिक होने के नाते संविधान के प्रति सम्मान और इसके सिद्धांतों का पालन करना हमारी मूल जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी कर्मियों से अपनी सेवाओं के प्रति सदैव समर्पित रहने की अपील की. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह, डीसीएलआर अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.
संविधान दिवस पर अधिकारियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावनाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

