खूंटी.
मुरहू थाना क्षेत्र के इठ्ठे और मेराल गांव के बीच बुधवार की शाम मुरहू पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान इठ्ठे गांव निवासी 22 वर्षीय सीनू पूर्ति के रूप में की गयी है. उसका धड़ और सिर अलग-अलग दफन किया गया था. शव को अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी की उपस्थिति में गड्ढे से निकाला गया. शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीनू हाल ही में जेल से बाहर आया है. वह 2022 में अपने ही खानदान के कानू पूर्ति की हत्या का आरोपी था. उसकी भी हत्या ठीक उसी तरह से की गयी थी. उसके सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

