खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र में रविवार को नेशनल हाईवे 75ई के किनारे उगी झाड़ियों को मुरहू पुलिस के जवानों ने काट कर हटाया. सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण सड़क की विजिविलिटी कम हो गयी थी. वहीं सड़क भी संकरी हो गयी थी. इससे सैकड़ों लोगों को आवगामन करने में परेशानी हो रही थी. खासकर सड़क के मोड़ में. इससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गयी थी. इसे देखते हुए मुरहू थाना प्रभारी नॉवेल गोडविन केरकेट्टा के नेतृत्व में मुरहू पुलिस के जवानों ने मुरहू से पंचघाघ जानेवाली सड़क के किनारे की झाड़ियों को साफ किया. इस काम में मुरहू के कई समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया. मुरहू थाना प्रभारी नॉवेल गोडविन ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह अभियान चलाया गया है. आगे भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे. अभियान में सुशील सोय, बबलू खान सहित अन्य तथा मुरहू थाना के अधिकारी और जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

