खूंटी. खूंटी में जिलास्तरीय सब जूनियर बालक और जूनियर बालक हॉकी टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सब जूनियर वर्ग के लिए चयन प्रक्रिया में 70 खिलाड़ी शामिल हुए. वहीं, जूनियर बालक वर्ग के लिए 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चयनित खिलाड़ी 15 जून से 24 जून तक जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. सब जूनियर टीम में चयनित खिलाड़ियों में मानुएल कंडुलना, जयसन कंडुलना, साहिल होरो, जेवियर खाखा, सुबोध तोपनो, सुकवाण भेंगरा, सचिन भेंगरा, अक्षय आइंद, प्रवीण कोनगाड़ी, अजय हेमरोम, मुशी सुशी मुंडू, गोविंद होरो, बिरसा हेमरोम, अतुल होरो, अनुज कुमार महतो, लालू उरांव, ओस्कर भेंगरा, अंकित हेमरोम शामिल हैं. वहीं जूनियर वर्ग में क्लेमेंट भेंगरा, सुशील ढोढराय, सुंदर पहान, विवेक सोय, नामजन हेमरोम, भुवनेश्वर केरकेट्टा, जगन तोपनो, निशांत तोपनो, अर्पण लुगुन, जोहन तोपनो, लक्की पंकज, अंकित बरवार, युवराज कुमार, रोहित कुमार सिंह, आनंद महतो, साकेत प्रधान, चैतू हेरेंज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है