बुंडू. रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह के पास भीषण सड़क दुर्घटना में सवारी गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हो गये हैं. चारों मृतक जगन्नाथ मुंडा (42), डोमन सिंह मुंडा (55), रासबिहारी सिंह मुंडा (45),ब्रजकिशोर मुंडा (43) अड़की थाना क्षेत्र के सीगित गांव के निवासी थे. ये सभी सवारी गाड़ी से अड़की के बिरड़ीह गांव से बुंडू के ताऊ मैदान में आयोजित आदिवासी जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बताया जाता है कि टाटा की ओर से आ रही एक बस को ओवरटेक करने के दौरान सवारी वाहन के आगे का टायर ब्लास्ट हो गया. तेज रफ्तार में होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गयी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोग गाड़ी में फंसे यात्रियों को बचाने में जुट गए. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू किस्टो कुमार बेसरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू ओमप्रकाश. अंचल अधिकारी हंस हेमराम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. इस बड़े हादसे के बाद बुंडू ताऊ मैदान में होनेवाली आदिवासी जनाक्रोश रैली को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल मृतकों की पहचान और घटना की जांच की जा रही है.
घायलों की सूची : घायलों की सूची में धनमानी कुमारी (18), बंसी मुंडा (42), संपत्ति देवी (40), उद्धव मुंडा (50), पन्नाला देवी (42), सोनिया देवी (54), बुधराम मुंडा (70), तारा देवी (40), राहुल लोहारा (20), पार्वती देवी (35), लकी मनी देवी (50), गुरुवा मुंडा (65), नंदे मुंडा (30), ठाकुर मनी देवी (40), ठाकुर देवी (30), कुर्सेला देवी (45), मंजू देवी (40), सुभद्रा देवी (60), सुरेंद्र मुंडा (65), नीलमणि देवी (29), कौशल्या देवी (28), पूजा कुमारी (17) आदि के नाम शामिल हैं.::::: आदिवासी जन आक्रोश रैली में शामिल होने बुंडू जा रहे थे लोग
::: घायलों को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया
::::: गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रिम्स रेफर किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

