6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पास्कल हत्याकांड का खुलासा, तीन को जेल

तपकारा थाना क्षेत्र के डिगरी गांव में गत 16 सितंबर को पास्कल भेंगरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है.

प्रतिनिधि, तोरपा.

तपकारा थाना क्षेत्र के डिगरी गांव में गत 16 सितंबर को पास्कल भेंगरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. आरोपियों में तपकारा थाना क्षेत्र के गोपला गांव निवासी संदीप गुड़िया, डिगरी गांव निवासी खुदू टोपनो और दुर्गा कंडुलना शामिल हैं. संदीप वर्तमान में डिगरी गांव में रहा था. तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि आपसी विवाद में शराब के नशे में तीनों आरोपियों ने पत्थर से कूचकर और गमछा से गला घोंटकर पास्कल की हत्या कर दी थी. पत्थर से कुचलने के बाद अपराधियों ने पास्कल को एक पेड़ से बांध दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष टोपनो के निर्देश पर हत्याकांड के उदभेदन तथा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था. टीम ने डिगरी गांव में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, गमछा समेत एक मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस टीम में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, तपकारा थाना के एसआइ धनंजय कुमार राय, हवलदार मनोज भगत, हवलदार मुन्ना उरांव, आरक्षी अनूप लकड़ा और अनिश बारला शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel