प्रतिनिधि, तोरपा.
श्री हरि उच्च विद्यालय तोरपा में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, डीइओ अपरूपा पॉल चौधरी, डीएसइ अभय कुमार शील, बीडीओ नवीन कुमार झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है, इसे कोई चुरा नहीं सकता है. शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा जीवन जीने के लिए भी जरुरी है. इसीलिए अभिभावक बच्चों को अवश्य पढ़ायें. अभिभावक एक कौर कम खायें, लेकिन बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें. ग्रामसभा में शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करें. ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलें और बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करें. विधायक ने कहा कि तोरपा में जल्द ही बालिका आवासीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो जायेगा. बीपीओ नरेंद्र कुमार ने शिक्षक अभिभावक बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया. बैठक में विद्यालय में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति, बच्चों के बीच के लर्निंग गैप को पाटने, अभिभावक-शिक्षक का सहयोग, रेल परीक्षाओं में बच्चों का प्रदर्शन, बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी आदि विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षकों ने व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी दी. बैठक में मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा के विद्यालय टॉपर तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका किरण हेरेंज ने किया. बैठक में मुखिया जॉन तोपनो, मनोज कुमार नाग, इंद्रानिल भट्टाचार्य, अंशीला कंडुलना, मधु मालती, प्रभासी कुमारी, जूरिट केरकेट्टा, नीलम तिर्की, सुनीता लकड़ा, एरिक न्यूटन कुजूर आदि उपस्थित थे.श्री हरि स्कूल तोरपा में शिक्षक अभिभावक बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

