प्रतिनिधि, खूंटी.
सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस जिला कमेटी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती सह बाल दिवस मनाया. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री मुंडा ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जी के ही अथक प्रयास था देश उन्नति की राह पर चला. जब सत्ता उनके हवाले की गयी थी, तब अंग्रेजी हुकूमत ने देश को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि देश की आजादी में पंडित जवाहर लाल नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर प्रदेश सचिव सह सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, रामकृष्ण चौधरी, विलसन तोपनो, विक्रम नाग, शशिकांत होरो, सुनीता गोप, सहिंद्र महतो, प्रनीत तोपनो, गुलाम गौस, सोहेल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.मुरहू में मना बाल दिवस :
मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर व केक काटकर किया. उन्होंने पंडित नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें आर्यन, शिल्पा और शिवचंद ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला.रनिया में बाल दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह : रनिया .
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय रनिया में शुक्रवार को बाल दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में जिला तथा विद्यालय स्तर पर टॉप 10 रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र में माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ प्रशांत डांग ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य वीरेन कंडुलना, प्रधानाध्यापिका रीता सरोजनी कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

