खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उलिहातू स्थित बिरसा ओड़ा और बिरसा मुंडा की प्रतिमा की साफ-सफाई कर रंग-रोगन किया गया है. वहीं बिरसा कॉम्पलेक्स सहित आसपास के क्षेत्र की भी साफ-सफाई की गयी है. वहीं कार्यक्रम को लेकर सजाया जा रहा है. इस वर्ष बिरसा मुंडा की जयंती की 150वीं वर्षगांठ है. जिसे लेकर विशेष रूप से आयोजन किये जाने की तैयारी है. जिला प्रशासन द्वारा 15 नवंबर को उलिहातू में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं भगवान बिरसा मुंडा के वंशज और ग्रामीण मिल कर भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिसके तहत सुबह में बिरसा मुंडा के वंशज, गांव के पहान और ग्रामीण विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. दिन में बिरसा मुंडा की जीवनी पर परिचर्चा की जायेगी. वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
बिरसा मुंडा जयंती को लेकर उलिहातू की हो रही है साफ-सफाईB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

