कर्रा. कर्रा के पटेल बीएड कॉलेज, लोधमा में बुधवार को नये शैक्षणिक सत्र 2025-27 की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर नये विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नये विद्यार्थियों को कॉलेज के वातावरण, शैक्षणिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं से परिचित कराया गया. कॉलेज की प्राचार्या ने नये छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक बनने की राह ज्ञान, अनुशासन और समर्पण से होकर गुजरती है. ओरिएंटेशन विद्यार्थियों को उसी दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है. शिक्षकों ने छात्रों को बीएड पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल कार्य, इंटरनल असेसमेंट, स्कूल इंटर्नशिप, पुस्तकालय और लैब सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्रों के लिए विशेष रूप से इंटरैक्टिव सेशन रखा गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षकों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

