तोरपा. तोरपा प्रखंड स्थित पूर्वी तोरपा के पंचायत भवन में शनिवार को डब्ल्यूसीएसएफ चैरिटी स्पिरिट फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय पंचायत महिला मित्र प्रशिक्षण सह पीरियड पाठशाला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तोरपा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से चयनित महिला मित्रों ने हिस्सा लिया. संस्था के जितेंद्र कुमार वर्मा और स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रियंका कुमारी ने महिला मित्रों को माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी. इससे जुड़ी मिथकों को समाप्त करने और महिला एवं किशोरियों को सही जानकारी प्रदान की. प्रशिक्षण के दौरान तोरपा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पीरियड पाठशाला का आयोजन प्रत्येक माह नियमित रूप से करने का निर्णय लिया गया. वहीं महिला हिंसा रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता और स्थानीय स्तर पर रोजगार से जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में सामूहिक संकल्प लिया. मौके पर रुचि कुमारी, विनीता कुमारी, आरती कुमारी, सीमा देवी, ज्योति कुमारी, लीलावती कुमारी, वर्षिता कुमारी, दयामनी सूरून, संगीता कुमारी और सीमा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

