खूंटी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खूंटी के द्वारा पोक्सो एक्ट पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित कानूनों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देना था. इस अवसर पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव कुमार और अमिता कुमारी तथा राजकीय मध्य विद्यालय कर्रा ब्लॉक के सहायक शिक्षक जितेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से सत्र का संचालन किया. सत्र के दौरान शिक्षकों को पोक्सो एक्ट की विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. उन्हें बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गयी. वहीं गुड टच और बैड टच के बारे में बच्चों को शिक्षित करने की जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर 1098, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका और सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं विद्यालय स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम पर भी जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

