खूंटी. खूंटी सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को खूंटी के सारिदकेल में एसआईआरबी कैंप में स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिचर्डसन सोय ने किया. शिविर के कैंप में उपस्थित 47 कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं मरीजों को दवाई दी गयी. इस अवसर पर कुल सात लोगों ने रक्तदान भी किया. रक्तदान करने वालों में धीरज टोप्पो, राजेश कुमार, विजय कोरवा, प्रदीप कुमार, संतोष, राहुल शामिल रहे. आयोजन को सफल बनाने में सुषमा कुजूर, सुशांत कुमार, निशांत झा, राहुल रंजन सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

