खूंटी. खूंटी सीएचसी (मारंगहादा) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रमुख छोटराय मुंडा ने किया. शिविर में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों सहित कुल छह कर्मियों ने रक्तदान किया गया. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ एरोन होरो सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
ग्रैंड पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन
कर्रा. कर्रा के लोधमा स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पारिवारिक संस्कार और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया गया. मौके पर स्कूल के निदेशक अयोध्या केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

