खूंटी.
अफीम की फसल के खिलाफ अभियान चलाये जाने के बाद अब अफीम और डोडा के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ पथ में कुदाडीह के पास पुलिस ने अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान अड़की के बारूटोला गांव निवासी प्रभु सहाय तिड़ू के रूप में की गयी. पुलिस ने एक बैग में लगभग एक किलोग्राम अफीम बरामद किया. वहीं, एक बाइक (जेएच10बीसी-5607) और एक मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस के अनुसार पुलिस को अफीम की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कुदाडीह के पास से प्रभु सहाय तिड़ू को बाइक में काला बैग लिये खड़ा देखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि मनीदीप, सीताराम डांगी, सअनि विकास कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है