प्रतिनिधि, खूंटी.
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने बताया कि जिले में 15 लैम्पस केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है. उपायुक्त ने प्रस्तावित 15 केंद्रों के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त लैम्पस केंद्र भी खोलने का निर्देश दिया. श्री उरांव ने बताया कि इस वर्ष से पहली बार सरकार द्वारा एकमुश्त भुगतान करने का प्रावधान किया जा रहा है. इसके लागू होने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. उपायुक्त ने समय पर सभी लैम्पस केंद्रों के अधिष्ठापन, किसानों के अधिक-से-अधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने तथा सरकार के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूर्व में हुई धान अधिप्राप्ति के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में किसानों से अधिप्राप्त धान का शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम रांची, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

