रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रनिया से जलासार के बीच सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मेहा गांव निवासी बाइक चालक शुक्रा हेरेंज के रूप में की गयी है. वहीं बाइक में सवार जरियागढ़ निवासी मनय होरो गंभीर रूप से जख्मी हैं. उसका रनिया सीएचसी में इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक में सवार होकर जलासार गांव जा रहे थे. इसी क्रम में घाटी में उनकी बाइक का ब्रेक फेल हो गया. जिसमें वे दुर्घटना के शिकार हो गये. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

