31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शस्त्र चालन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सम्मानित

राम जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से आश्रम मैदान में मेला का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आश्रम मैदान में रामनवमी को लेकर मेला और शस्त्र चालन प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, खूंटी

राम जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से आश्रम मैदान में मेला का आयोजन किया गया. कई प्रकार के शस्त्र चालन की प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य अतिथि एसडीओ दीपेश कुमारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी शोभायात्रा का सफल आयोजन किया गया. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय रामनवमी महासमिति के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सभी संप्रदाय के पर्व-त्योहार को आपसी सौहार्द्र और भाइचारे के साथ मनायें. उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इससे पूर्व केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप कुमार साहू और महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि डीसीएलआर अरविंद कुमार ओझा, बीडीओ ज्योति कुमारी सहित केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे.

ये हुए विजेता :

बच्चों के लिए चेयर रेस में प्रथम अदिति जायसवाल, द्वितीय ⁠सरस्वती कुमारी, तृतीय सुप्रिया कुमारी, बच्चों के लिए एक लाठी का बाना में प्रथम राजकुमार महली, द्वितीय आर्यन सिंह, तृतीय शिवम कुमार, बड़ों के लिए लाठी का बाना में प्रथम कालीचरण महतो, द्वितीय अनिश लोहरा, तृतीय सनी लोहरा, लड़कियों के लिए एक लाठी बाना के लिए प्रथम रश्मि कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी, तृतीय पल्लवी कुमारी, बच्चों के लिए एक तलवार का दस्ती में प्रथम अंश महतो, द्वितीय शिवम सिंह, तृतीय अमित गोप, बड़ों के लिए एक तलवार का दस्ती में प्रथम महावीर महतो, द्वितीय सुनील लोहरा, तृतीय देवचंद राम, महिलाओं के लिए एक तलवार दस्ती में प्रथम शांति कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी, तृतीय रश्मि कुमारी, दो लाठी का बंदिश में प्रथम सनी लोहरा और संजू लोहरा, द्वितीय ⁠अंश महतो और समर महतो, तृतीय ⁠अंश और आर्यन, जलेबी रेस में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय सृष्टि कुमारी, तृतीय सुहानी कुमारी, महिलाओं के कुर्सी रेस में प्रथम गुड़िया देवी, द्वितीय दिव्या देवी, तृतीय गीता देवी, सुई धागा रेस में प्रथम निकिता कुमारी, द्वितीय अदिति कुमारी, तृतीय लक्ष्मी कुमारी, घड़ा फोड़ में प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय निशाकुमारी, तृतीय रीना देवी, महिलाओं के लिए घड़ा फोड़ में प्रथम रेशमी कुमाी, द्वितीय प्रियंका कुमारी और तृतीय कृष्टि कुमारी रहे.

रामनवमी महोत्सव का समापन :

दशमी के मेले के साथ खूंटी में आयोजित रामनवमी महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया. आश्रम मैदान में आयोजित मेला के समाप्त होने के बाद मैदान से सभी झंडों को उनके-उनके स्थान पर वापस पहुंचाया गया. इस दौरान भी जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel