खूंटी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुवार को बिरसा कॉलेज में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, श्लोगन और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. स्लोगन और चित्रांकन का मूल्यांकन डॉ पीएस सांगा और डॉ प्रियंका कुमारी ने किया. नुक्कड़ नाटक का मूल्यांकन डॉ अभिषेक कुमार और डॉ सुधांशु शर्मा ने किया. भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी प्रथम, अल्बिना गुड़िया द्वितीय और रश्मि संगा तृतीय, निबंध में दीक्षा कुमारी प्रथम, मनीषा बारला द्वितीय, पार्वती बड़ा तृतीय, स्लोगन में अनामिका कुमारी प्रथम, ईभा तोपनो द्वितीय और चंदन हजाम तृतीय, चित्रांगन में असरीन मारकी प्रथम, शिल्पी टूटी द्वितीय, अल्बिना गुड़िया तृतीय, नुक्कड़ नाटक में हिंदी विभाग प्रथम और अर्थशास्त्र द्वितीय स्थान पर रहे. मौके पर प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो, प्रोग्राम अफिसर डॉ पी सुरीन, प्रो तारीफ लुगुन, डॉ पीएस संगा, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रो तारीफ लुगुन, डॉ अभिषेक, डॉ सुधांशु शर्मा और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है