खूंटी. समेकित जनजाति विकास अभिकरण की ओर से परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक की गयी. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत सावधि ऋण और वाहन ऋण के लिए प्राप्त आवेदन का परीक्षण किया गया. वहीं, आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. इसमें कुल 75 आवेदक शामिल हुए. आवेदकों में कुल 38 अनुसूचित जनजाति, दो अनुसूचित जाति, 33 पिछड़ी, दिव्यांग और अल्पसंख्यक वर्ग के एक-एक आवेदक शामिल थे. इस अवसर पर समिति ने पात्र आवेदकों का मूल्यांकन किया गया. परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना बेहद कारगर है. इससे वह आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, एलडीएम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है