23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य का कोई भी विद्यालय बिना भवन के नहीं होगा : रामदास

मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास

प्रतिनिधि, तोरपा. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जिबिलोंग गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन के निर्माण का शिलान्यास किया. श्री सोरेन ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा. सरकार की योजना हर प्रखंड में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की है. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे वे प्लस टू करने के बाद डॉक्टर, इंजीनियर या आइएएस, आइपीएस बन सकेंगी. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने कर लिए कई महत्वपूर्ण काम किये जा रहे हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस खोला गया है. जहां बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक सीबीएसइ पैटर्न के अनुसार शिक्षा दे रहे हैं. कहा कि राज्य का कोई भी स्कूल बिना भवन के नहीं होगा. मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि विद्यालय में 26,000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई के लिए विभागीय तैयारी शुरू की गयी है. क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. कहा कि बच्चियां शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा.

आज का दिन ऐतिहासिक : सुदीप गुड़िया :

विधायक सुदीप गुड़िया ने भवन निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि आज का दिन तोरपा के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. कहा कि तोरपा को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है. भविष्य में यहां मेडिकल व इंजीनियरींग कॉलेज भी खोले जाने की योजना है. इसके पूर्व मंत्री सहित सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, जिलाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, वीरेन कंडुलना आदि ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण का शिलान्यास किया. संचालन बीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, प्रदीप कुमार रवानी, धीरेंद्र कुमार, विजयालक्ष्मी, रघुनंदन उरांव, जयंत कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel