खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपती की हत्या का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस डायन-बिसाही, जमीन विवाद और आपसी दुश्मनी सहित अन्य एंगल से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में अभी कुछ भी सुराग नहीं मिला है और न ही हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान हो सकी है. कुछ ग्रामीणों ने डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की संभावना व्यक्त किया है. हालांकि अभी तक कोई भी कुछ स्पष्ट नहीं कर सका है. जानकारी के अनुसार मृतक दोनों घर पर ही रह कर खेती बारी कर अपना जीवन-यापन करते थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गांव के 65 वर्षीय कानू मुंडा और उनकी पत्नी 64 वर्षीय गौरी देवी की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

