खूंटी. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल दो करोड़ 42 लाख 68 हजार 511 रुपये का समायोजन किया गया. कुल 6112 न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादित हुआ. इस अवसर पर प्रधान जिला जज रसिकेश कुमार ने कहा कि यह वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है. लोक अदालत में लंबित वादों के दोनों पक्षों के बीच जीत होती है. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ माध्यम है. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंच का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में अपर जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्रा, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और शशि कला कुमारी, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अधिवक्ता मदन मोहन राम और ममता सिंह, तृतीय बेंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, अधिवक्ता आशीष कुमार और सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिंहा, अधिवक्ता मिलन कुमार दास और जुनूल होरो, पंचम बेंच में अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, छठा बेंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और सदस्य राधा रानी उपस्थित रहे. इस अवसर पर नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. वहीं इससे संबंधित 90 दिवसीय कैंपियन की भी शुरुआत की गयी.
वीर परिवार सहायता योजना 2025 का ऑनलाइन उद्घाटनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

