खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव के निवासी इंदर स्वांसी और गांव के ही सागर पाहन के बीच नौ मार्च को पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गयी थी. सागर ने इंदर पर तोनो से पेट पर वार कर दिया था. इंदर स्वांसी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया था. रिम्स में इलाज के क्रम में 11 मार्च को उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुरहू थाना में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर सागर पहान के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तोनो को जब्त कर ली है. गिरफ्तारी में मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, पुअनि जीतेंद्र राम, विमल और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है