खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी मंगल मुंडा को शक था कि उसकी पत्नी के साथ गांव के ही सुरजू मुंडा का अवैध संबंध चल रहा है. इसी शक के आधार पर उसने सोमवार की रात कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मंगलवार की सुबह वह गांव में खुद ही सुरजू की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सुरजू की पत्नी भी वहीं मौजूद थी. हालांकि उसे घटना की भनक तक नहीं लग सकी. जब वह नींद से जागी तब तक सुरजू दम तोड़ चुका था. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

