खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव में अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में गांव के ही युवक की हत्या करने के आरोपी मंगल मुंडा को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. उसने 24 नवंबर की रात को अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में गांव के ही सुरजू मुंडा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और बुधवार को जेल भेज दिया. जेल भेजने से पूर्व एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके गिरफ्तारी में अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि मनीष कुमार, विजय कच्छप और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

